कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में तेज गिरावट, क्या करें

सोने और चांदी में तेज गिरावट आई है। घरेलू बाजार में सोना 220 रुपये और चांदी का दाम करीब 500 रुपये टूट गया है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में सोना दो हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। इस हफ्ते दो महीने का ऊपरी स्तर छूने के बाद सोने में करीब 35 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। सोने में पिछले पांच हफ्ते की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट देखी जा रही है। 

वहीं चांदी 17 डॉलर के डॉलर के नीचे आ गई है। ऐसे में घरेलू कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 28165 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 1.15 फीसदी टूटकर 40720 रुपये पर कारोबार कर रही है।

इस बीच बेस मेटल भी दबाव हैं। कॉपर समेत सभी मेटल में तेज गिरावट आई है। निकेल सबसे ज्यादा टूटा है और लेड भी नीचे है। दरअसल चीन के बाजार बंद होने की वजह से मांग कमजोर पड़ गई है और ऐसे में दुनिया भर में मेटल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। 

Get live News Updates visit us at http://www.ripplesadvisory.com/services.php or One Missed Call on @9303-093093.

फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1.5 फीसदी गिरकर 401.15 रुपये पर आ गया है, जबकि निकेल 2.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 642.5 रुपये पर आ गया है। एल्युमीनियम 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 124.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 2.25 फीसदी नीचे आकर 159.1 रुपये पर आ गया है। जिंक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 188.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

घरेलू बाजार में क्रूड तेज है, जबकि ग्लोबल मार्केट में दबाव है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.25 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 3675 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस में भी थोड़ी बढ़त दिख रही है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.25 फीसदी बढ़कर 227.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में तेल और तिलहन मे आज भी दबाव कायम है। इस हफ्ते सोयाबीन का दाम करीब 2 फीसदी गिर गया है और ये दो हफ्ते के निचले स्तर पर पर आ गया है।

एसएमसी कॉमट्रेड के रवि सिंह की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 28200, स्टॉपलॉस - 28300 और लक्ष्य - 27950

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 41000, स्टॉपलॉस - 41200 और लक्ष्य - 40500

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 402, स्टॉपलॉस - 405 और लक्ष्य - 398

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3685, स्टॉपलॉस - 3720 और लक्ष्य - 3600

एल्युमीनियम एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 124.5, स्टॉपलॉस - 126 और लक्ष्य - 122

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 6800, स्टॉपलॉस - 6900 और लक्ष्य - 6620

मेंथा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 1000, स्टॉपलॉस - 990 और लक्ष्य - 1020

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3020, स्टॉपलॉस - 2990 और लक्ष्य - 3080

Unknown

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.