कच्चे तेल में कमजोरी, सोना में आई बढ़त

ओपेक और नान-ओपेक उत्पादकों के क्रूड उत्पादन कटौती फैसले के उलट अमेरिका में क्रूड भंडार बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम गिरे हुए नजर आ रहे हैं। और फिलहाल, ब्रेंट क्रूड 55 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है। वहीं, डॉलर में कमजोरी से सोने में बढ़त आई है।


कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स: खरीदें - 28350, स्टॉपलॉस - 28240, लक्ष्य - 28520

नैचुरल गैस एमसीएक्स: बेचें - 230, स्टॉपलॉस - 233.1 लक्ष्य - 230

Get live News Updates visit us at http://www.ripplesadvisory.com/services.php or One Missed Call on @9303-093093.

Unknown

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.