कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

डॉलर में ऊपरी स्तर से दबाव से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। ग्लोबल मार्केट में सोना कल के निचले स्तर से करीब 10 डॉलर बढ़ चुका है और फिलहाल ये 1200 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में आज से दो दिनों की एफओएमसी की बैठक शुरु हो जाएगी। इस बीच एचएसबीसी ने भारत में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से इनकार किया है। सोने में आई रिकवरी से चांदी को भी सपोर्ट मिला है और इसमें भी बढ़त देखी जा रही है।


उधर अमेरिका में लगातार बढ़ रहे क्रूड के उत्पादन से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड का दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है। इस महीने के दौरान नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 5 फीसदी और ब्रेंट का दाम करीब 2.5 फीसदी नीचे आ गया है। गोल्डमैन सैक्स ने उम्मीद जताई है कि इस साल के दौरान अमेरिका में क्रूड का उत्पादन रोजाना करीब 2.5 लाख बैरल बढ़ सकता है। वहीं डॉलर में आई गिरावट से आज रुपये को सपोर्ट मिला है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 3565 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 1.3 फीसदी टूटकर 220 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 28600 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 41510 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। वहीं कॉपर 0.1 फीसदी की हल्की मजबूती के साथ 400 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

Get Two Days Free Trial from here and work with us click here http://www.ripplesadvisory.com/services.php.


स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह

कपास खली एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 2260, स्टॉपलॉस - 2220, लक्ष्य - 2320

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 3080, स्टॉपलॉस - 3120, लक्ष्य - 3020


रेलिगेयर कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 28740, स्टॉपलॉस - 28380, लक्ष्य - 28650

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 396, स्टॉपलॉस - 392.8, लक्ष्य - 401

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3570, स्टॉपलॉस - 3530, लक्ष्य - 3640

Unknown

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.