ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता एसुस ने गुरुवार को जेनफोन मैक्स सीरीज के डिवाइसेज के लिए एक नए एप को लांच करने की घोषणा की जो उनकी बैटरी की क्षमता को बढ़ाएगा। 'पॉवर मास्टर' नाम का यह एप इसके अलावा चार्जिग का इंटेलीजेंट तरीका मुहैया कराएगा तथा अनावश्यक एप द्वारा खपत की जाने वाली ऊर्जा में भी कटौती करेगा था यूजर को बेहतर बैटरी प्रदर्शन मुहैया कराएगा। एसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (दक्षिण एशिया) और कंट्री प्रमुख पीटर चांग ने एक बयान में कहा, "'पॉवर मास्टर' एप के द्वारा यूजर्स ना सिर्फ बैटरी लाइफ बढ़ा पाएंगे, बल्कि इसके साथ प्रदान की जा रही तकनीकों से स्मार्टफोन की समग्र दक्षता भी बढ़ा पाएंगे।" शेयर बाजार की जानकारी के लिए क्लिक करे -- http://www.ripplesadvisory.com/nifty-future-.php
Riyanshi
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.